बाजार में तेजी, सेंसेक्स (Sensex) 319 अंक उछला

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 23,381.87 अंक की तुलना में आज 23,536.47 पर खुला। पूर्वाह्न 11 बजे सेंसेक्स 319.22 अंक (1.37%) की बढ़त के साथ 23,701.09 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 97.65 अंक (1.37%) चढ़ कर 7,206.10 पर है।
छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी तेजी देखी जा रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 1.17% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.57% की मजबूती है। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.45% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.47% की तेजी है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में डॉ. रेड्डीज में 6.11%, ओएनजीसी में 4.33%, एलऐेंडटी में 4.33%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.19%,आईसीआईसीआई बैंक में 2.94% और बजाज ऑटो में 2.09% की मजबूती है। दूसरी ओर भारती एयरटेल में 0.72%, मारुति में 0.52%, एचडीएफसी में 0.25% और एशियन पेंट्स में 0.53% की गिरावट है। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 45 शेयर हरे निशान पर हैं जबकि 5 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 18 फरवरी 2016)