
बुधवार को भारती शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई।
आज सबकी नजर फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ जापान की बैठक में होने वाले मौद्रिक नीति निर्णयों पर होगी। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार 28,523.20 अंक के बंद स्तर के मुकाबले आज बुधवार को 31.18 अंक चढ़ कर 28,554.38 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.17 बजे सेंसेक्स 79.88 अंक या 0.28% चढ़ कर 28,603.08 पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 29.15 अंक या 0.33% की मजबूती के साथ 8,805.05 के स्तर पर आ गया है। एनएसई में 30 शेयरों ने 52 हफ्तों का शिखर छुआ जबकि 10 शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज टेलीकॉम, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, और फार्मा सेक्टर के शेयरों में बढ़त है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
इंडिया विक्स सूचकांक 1.03% गिर कर 14.6275 पर आ गया है।
छोटे-मंझोले शेयरो में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.46% की और बीएसई स्मॉलकैप 0.73% की बढ़त दिखा रहा है। निफ्टी मिड 100 0.49% और निफ्टी स्मॉल 100 0.79% की तेजी दिखा रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में बजाज ऑटो में 1.62%, अदाणी पोर्ट्स में 1.33%, टाटा स्टील में 1.30%, टाटा मोर्ट्स में 0.93%, ऐक्सिस बैंक में 0.86% और पावर ग्रिड में 0.76% की बढ़त है। दूसरी ओर डॉ.रेड्डीज में 0.50%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.50%, सिप्ला में 0.49%, टीसीएस में 0.35% और कोल इंडिया में 0.33% की कमोजरी है। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.04% की हल्की मजबूती के साथ सपाट चल रहा है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान और 12 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 21 सितंबर 2016)