कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार के 28,077.18 अंक के बंद स्तर के मुकाबले आज 79.41 अंक चढ़ कर 28,156.59 पर खुला। शुरुआती कारोबार के बाद करीब 10.22 बजे सेंसेक्स 40.99 अंक या 0.15% की मजबूती के साथ 28,118.17 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 8.25 अंक या 0.09% की हल्की तेजी के साथ 8,701.30 पर चल रहा है। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, पावर, ऑयल ऐंड गैस, फाइनेंस और उर्जा शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं आईटी, टेक और संचार शेयरों में कमजोरी है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज एक पैसे की गिरावट के साथ खुला। इंडिया विक्स सूचकांक 1.59% की मजबूती दिखा रहा है।
छोटे-मंझोले शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप 0.09% और बीएसई स्मॉलकैप 0.56% ऊपर चल रहा है। निफ्टी मिड 100 0.07% की कमजोरी दिखा रहा है जबकि निफ्टी स्मॉल 00 में 0.70% की तेजी है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में 2.27%, अदाणी पोर्ट्स में 2.03%, एसबीआई में 1.88%, मारुति में 1.50%, गेल में 1.50% और टाटा मोटर्स में 1.28% की मजबूती है। गिरने वाले शेयरों में विप्रो में 3.82%, एशियन पेंट्स में 1.59%, भारती एयरटेल में 1.31%, ऐक्सिस बैंक में 0.83%, डॉ.रेड्डीज में 0.80% और एलटी में 0.77% की गिरावट है। निफ्टी के 27 शेयर हरे निशान पर और 24 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2016)
Add comment