कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को हरे निशान पर शुरुआत के बाद भारतीय शेयर बाजार में हल्की गिरावट आयी है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार के 29,706.61 अंक की बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 29,752.62 पर खुला, उसके बाद नीचे गिरा। शुरुआती घंटे में करीब 9.45 बजे सेंसेक्स 6.63 या 0.02% की मामूली गिरावट के साथ 29,699.98 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 5.95 अंक या 0.06% की कमजोरी के साथ 9,192.35 पर है।
बाजार में गिरावट के बीच छोटे-मंझोले शेयर सूचकांकों में मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.19% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.33% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.04% की मामूली गिरावट और निफ्टी स्मॉल 100 0.24% बढ़त के साथ चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया में 1.14%, रिलायंस में 0.74%, ऐक्सिस बैंक में 0.73%, टीसीएस में 0.73%, सिप्ला में 0.35% और टाटा मोटर्स में 0.34% की मजबूती है। वहीं गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी में 0.74%, एशियन पेंट्स में 0.71%, ल्युपिन में 0.62% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.53% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से आज 29 शेयर इस समय हरे निशान पर है जबकि 22 शेयरों में कमजोरी है। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2017)
Add comment