बाजार में फिर से आयी गिरावट, 174 अंक फिसला सेंसेक्स

सोमवार को आयी मजबूती के बाद मंगलवार को फिर से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गयी है।

आज वाहन, ऊर्जा और एफएमसीजी शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि धातु और दवा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी कमजोरी आयी। आज एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखी गयी, जबकि तेल और बैंक शेयरों में मजबूती के सहारे यूरोपीय बाजारों में माहौल सकारात्मक है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 34,474.38 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 34,651.82 पर खुला और कारोबार के दौरान 34,233.50 अंकों के निचले स्तर तक फिसला। आखिर में सेंसेक्स 174.91 अंक या 0.51% की गिरावट के साथ 34,299.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,348.05 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,390.30 पर खुल कर 47.00 अंक या 0.45% की बढ़ोतरी के साथ 10,301.05 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,397.60 और निचला स्तर 10,279.35 का रहा।
दूसरी तरफ छोटे-मँझोले बाजारों में बिकवाली देखने को मिली, जिससे बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.16% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.45% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.32% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.24% की गिरावट के साथ बंद हुए।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 25 शेयरों में मजबूती और 25 शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 15 शेयरों में मजबूती और 16 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से अदाणी पोर्ट्स में 4.52%, एचडीएफसी बैंक में 2.59%, वेदांत में 2.44%, टाटा स्टील में 2.23%, कोल इंडिया में 1.96% और यस बैंक में 1.49% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टाटा मोटर्स में 13.40%, एशियन पेंट्स में 3.95%, मारुति सुजुकी में 3.07%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.73%, भारती एयरटेल में 2.29% और ओएनजीसी में 1.94% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2018)