संभले एशियाई बाजार, 113 अंक चढ़ा हैंग-सेंग

बुधवार को एशियाई बाजारों में सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है।

सभी प्रमुख एशियाई बाजार सूचकांक हरे निशान में हैं। हालाँकि जानकार मानते हैं कि निवेशक सतर्क हैं और इसी वजह से बाजार में बहुत अधिक हलचल नहीं है। वहीं अमेरिका में उच्च ट्रेजरी यील्ड से डॉलर को सहारा मिला है।
भारतीय समय के अनुसार 8.38 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 30.80 अंक या 0.14% की बढ़ोतरी के साथ 21,565.15 पर है। दूसरी ओर हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 113.82 अंक या 0.40% चढ़ कर 28,230.10 पर चल रहा है। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.06% और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.60% की वृद्धि दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी (Kospi) 0.44% और ताइवान का ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) 0.52% की बढ़ोतरी दिखा रहा है। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2019)