
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को मजबूत शुरुआत के बाद भारतीय शेयर बाजार का दिग्गज सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) ऊपरी स्तरों से 1,600 अंक फिसल गया।
सेंसेक्स आज सुबह शानदार बढ़त के साथ 39,888.15 पर खुला। शुक्रवार को यह 39,467.31 पर बंद हुआ था। मजबूती के साथ शुरुआत के बाद सेंसेक्स आज ऊपर की ओर 40,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया, लेकिन दोपहर से पहले ही यह लाल निशान में आ गया। वक्त बीतने के साथ इसकी गिरावट बढ़ती गयी और आखिरकार यह 839.02 अंकों या 2.13% के नुकसान के साथ 38,628.29 पर बंद हुआ। इससे पहले यह नीचे की ओर 38,395.89 तक फिसल गया था। आज के कारोबार में सेंसेक्स के केवल तीन शेयर हरे निशान में बंद होने में कामयाब हो सके, जबकि 27 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स के शेयरों में सन फार्मा (Sun Pharma) में 6.71%, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में 5.65% और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में 5.45% की कमजोरी देखी गयी। दूसरी ओर ओएनजीसी (ONGC) में 2.18% और टीसीएस (TCS) में 0.86% की बढ़त रही।
एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) आज 260.10 अंकों या 2.23% के नुकसान के साथ 11,387.50 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के केवल दो शेयरों में तेजी रही, जबकि 48 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2020)