Ajay Bagga on market outlook: बाजार में है बड़ा खतरा, या बेवजह बनी घबराहट? अजय बग्गा से बातचीत

शेयर बाजार में पिछले कई सप्ताह से कमजोरी बनी हुई है।

बीते सप्ताह यह गिरावट अचानक काफी तीखी हो गयी। कल शुक्रवार को तो सेंसेक्स-निफ्टी 3% गिर गये। क्या यह केवल कोरोना वायरस के नये स्वरूप से पैदा घबराहट है, या इसके पीछे और भी कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं? यह गिरावट और कितनी गहरा सकती है? किन स्तरों पर नयी खरीदारी शुरू करना ठीक रहेगा? निवेशकों के मन में उठ रहे ऐसे तमाम प्रश्नों पर देखें जाने-माने बाजार विश्लेषक अजय बग्गा से राजीव रंजन झा की यह बातचीत।


#AjayBagga #StockMarkets​ #ShareMarket​ #Equity​ #Investment​ #Stocks​ #Sensex​ #Nifty​ #InvestmentPicks​ #Share_Market_Tips​ #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi​ #Equity​ #indianstockmarket

(शेयर मंथन, 30 नवंबर 2021)