शेयर मंथन में खोजें

गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) की नयी आवासीय योजना लांच

गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने संयुक्त उपक्रम (JV) के तहत एक नयी आवासीय परियोजना का शुभारंभ किया है।

कंपनी ने गोदरेज समिट (Godrej Summit) परियोजना के तीसरे चरण की शुरुआत की है, जो कि गुड़गाँव, सेक्टर 104 में द्वारका एक्सप्रेसवे के नजदीक है।

यह परियोजना लगभग 2 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैली है। इस परियोजना के तहत 1712 वर्ग फुट से 4925 वर्ग फुट के दायरे में 3 बीएचके, 4 बीएचके और पेंटहाउस अपार्टमेंट्स का निर्माण किया जायेगा।
यह आधुनिक सामुदायिक केंद्र, सुसज्जित जिम, स्विमिंग पुल, योगा क्षेत्र और कैफे आदि की सुविधाओं से लैस होगा। इसमें स्कवैश कोर्ट, टेनिस कोर्ट, बैंडमिंटन कोर्ट जैसे खेलों की सुविधाएँ भी दी जायेगी।
कंपनी इस परियोजना को जारा सान्या (Zara Sanya) के साथ मिल कर तैयार कर रही है। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 12:52 बजे 0.40% की कमजोरी के साथ यह 554 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2013)

 

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"