
सवाल : मैंने भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के 400 शेयर 225 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। मुझे आगे क्या करना चाहिए?
- पिंटू कुमार, पुणे
प्रदीप सुरेका की सलाह :
अगर एसबीआई (SBI) का शेयर भाव 238 रुपये के नीचे फिसले तो आपको इससे निकल जाना चाहिए। वहाँ भी ये फायदे में ही रहेंगे। बुधवार 28 अक्टूबर का इसका बंद भाव 242 रुपये का है। वहीं ऊपर की ओर किसी बढ़त में अगर यह 255-256 रुपये तक जाये, तो वहाँ उन स्तरों पर मुनाफावसूली कर लेना बेहतर होगा।
हाल में जब बाजार में मजबूती आयी थी तो यह शेयर उस दौरान बहुत चल नहीं पाया। निफ्टी की 7700 से 8300 तक की उछाल में सरकारी बैंकों के शेयरों का प्रदर्शन फीका ही रहा। एसबीआई भी करीब 220 के निचले भाव से करीब 255 तक ही जा सका। उन स्तरों पर यह टिक नहीं पाया और आज के कारोबार में इसमें काफी गिरावट आ गयी। अभी सरकारी बैंकों के शेयरों से बहुत उम्मीद नहीं लगानी चाहिए। प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाश पूजा इन्वेस्टमेंट्स (Pradip Sureka, CEO, Kailash Puja Investments)
(शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2015)
जाने-माने विश्लेषकों से अपने प्रश्नों के जवाब पाने के लिए sawal@sharemanthan.com पर अपने नाम, शहर, मोबाइल नंबर के साथ अपना सवाल भेजें।