Bank Nifty Prediction: निवेशक इस सप्ताह निफ्टी बैंक में यह बनायें रणनीति

Expert Shomesh Kumar: निफ्टी बैंक में नयी तेजी के 52500 के स्तर के ऊपर मजबूती से बंद होना जरूरी है। इस स्तर से पहले सूचकांक में बहुत उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। बाजार वर्तमान में एक संकट की स्थिति से गुजर रहा है, ठीक उसी तरह जैसे 2008 और 2020 में हुआ था।

अंतर मात्र इतना है कि इस बार के संकट में बैंक और वित्तीय सेवा क्षेत्र की कोई भागीदारी नहीं है और ये पूरी तरह से व्यापार केंद्रित है। बैंक निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।

(शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)