
खबरों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) एक खास 'ट्रिपल प्ले प्लान' का परिक्षण कर रही है।
इस प्लान में उपभोक्ताओं को एक ही मासिक पैकेज में जियो गीगाफाइबर, जियो होम टीवी और जियो ऐप्प इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। हालाँकि जियो ने कुछ चुनिंदा शहरों में गीगाफाइबर कनेक्शन की शुरुआत की है। खबर है कि जियो इस ट्रिपल प्ले प्लान का परिक्षण अपने कर्मचारियों के बीच ही कर रही है।
गौरतलब है कि रिलायंस जियो गीगाफाइबर एक एफटीटीएच (फाइबर-टू-द-होम) सेवा है, जिसके तहत हाई-स्पीड फाइबर के माध्यम से फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा, जिस पर उपभोक्ताओं को 1 जीबी प्रति सैकंड तक की स्पीड मिलेगी। इस सर्विस के अंतर्गत कुछ अन्य सुविधाएँ भी दी जायेंगी, जिनमें राउटर और एक गीगाटीवी सेट-टॉप बॉक्स शामिल होगा।
बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,367.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में वृद्धि के साथ 1,377.00 रुपये पर खुला, जो कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर भी रहा। 1,344.90 रुपये का निचला स्तर छू कर अंत में रिलायंस का शेयर 17.05 रुपये या 1.25% की गिरावट के साथ 1,350.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,55,787.05 करोड़ रुपये है, जो किसी भी अन्य सूचीबद्ध कंपनी की बाजार पूँजी से अधिक है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,386.60 रुपये, जो इसका आज तक का सर्वाधिक स्तर भी है, और निचला स्तर 881.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2019)