
पशु आहार और कृषि व्यवसाय कंपनी गोदरेज एग्रोवेट (Godrej Agrovet) ने अपनी संयुक्त उद्यम कंपनी गोदरेज टायसन फूड्स (Godrej Tyson Foods) की अतिरिक्त 1.1% खरीदी है।
वहीं गोदरेज एग्रोवेट ने गोदरेज मैक्सीमिल्क (Godrej Maxximilk) की भी अतिरिक्त 2.16% का अधिग्रहण किया है।
नये सौदों के साथ ही गोदरेज एग्रोवेट की गोदरेज टायसन फूड्स में 51% और गोदरेज मैक्सीमिल्क में 52.06% हिस्सेदारी हो गयी है। 50% से अधिक हिस्सेदारी हो जाने के परिणामस्वरूप ये दोनों कंपनियाँ अब गोदरेज एग्रोवेट की सहायक कंपनियाँ भी बन गयी हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में गोदरेज एग्रोवेट का शेयर 507.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 514.25 रुपये पर खुल तक अभी तक के सत्र में 517.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 11 बजे यह 3.05 रुपये या 0.60% की मजबूती के साथ 510.85 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 9,809.79 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 736.80 रुपये और निचला स्तर 461.65 रुपये रहा है।
गोदरेज एग्रोवेट 1897 में स्थापित किये गये गोदरेज ग्रुप (Godrej Group) की कंपनी है, जो बाजार सूचकांकों पर अक्टूबर 2017 में सूचीबद्ध हुई थी। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2019)