
देश की सबसे बड़ी आयुर्वेदिक दवा और प्राकृतिक उपभोक्ता उत्पाद निर्माताओं में से एक डाबर इंडिया (Dabur India) अपनी ट्यूनीशियाई सहायक कंपनी को दिसंबर 2019 तक बंद करेगी।
डाबर इंडिया ने पहले डाबर ट्यूनीशी (Dabur Tunisie) को मार्च 2019 तक बंद करने का ऐलान किया था। मगर ट्यूनीशिया के कानून के तहत कुछ कानूनी और विनियामक अनुपालन के कारण कंपनी को डाबर ट्यूनीशी को समाप्त करने के लिए समयावधि बढ़ानी पड़ी है। हालाँकि डाबर इंडिया ने डाबर ट्यूनीशी को बंद करने का कोई कारण नहीं बताया है।
दूसरी तरफ बीएसई में डाबर इंडिया का शेयर 412.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले लाल निशान में 411.35 रुपये पर खुल तक अभी तक के सत्र में 414.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब सवा 11 बजे यह 0.90 रुपये या 0.22% की मजबूती के साथ 413.15 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 72,974.32 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 490.70 रुपये और निचला स्तर 322.70 रुपये रहा है।
1884 में शुरू की गयी डाबर ने 2003 में अपना फार्मा कारोबर अलग किया था। इसके हेल्थकेयर डिवीजन में 260 से अधिक उत्पाद हैं, जो कई बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल किये जाते हैं। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2019)