
प्रिंसिपल म्यूचुअल फंड (Principal Mutual Fund) ने प्रिंसिपल स्मॉल कैप फंड (Principal Small Cap Fund) शुरू किया है।
22 अप्रैल को खुले इस एनएफओ (NFO) में 06 मई तक आवेदन किया जा सकता है। यह एक ओपन-एंडेड योजना है, जिसमें मुख्य रूप से स्मॉल कैप शेयरों में निवेश किया जायेगा।
योजना के तहत स्मार्ट ट्रिगर इनेबल्ड प्लान (एसटीईपी) और ऑटो ट्रिगर सुविधाएँ पेश की जायेंगी। एसटीईपी का उद्देश्य बाजार में तेज गिरावट से बचाव करना है, क्योंकि यह बाजार-समय जोखिम को कम करने के लिए एक स्टैगर्ड (अस्थिर) तरीके से निवेश करता है।
गौरतलब है कि एसटीईपी एक विशेष सुविधा है, जो केवल न्यू फंड ऑफर के दौरान उपलब्ध रहती है।
एसटीईपी सुविधा के जरिये निवेशक अपने निवेश को प्रिंसिपल स्मॉल कैप फंड में 4 बराबर मासिक किस्तों में बाँट सकते हैं और आवेदन राशि का केवल 25% प्रिंसिपल स्मॉल कैप फंड में निवेश किया जाता है, जबकि शेष 75% प्रिंसिपल कैश मैनेजमेंट फंड में निवेश किया जाता है।
यदि बाजार आवंटन की तारीख से 3% गिरता है, तो एसटीईपी सक्रिय हो जाता है और यह प्रारंभिक निवेश के 25% को प्रिंसिपल स्मॉल कैप फंड में स्वचालित रूप से स्थानांतरित कर देता है। बाजार में कोई उतार-चढ़ाव न होने पर यह स्थानंतरण अगले महीने के अंत में प्रिंसिपल कैश मैनेजमेंट फंड से प्रिंसिपल कैपिटल फंड में होता है।
वहीं ऑटो ट्रिगर सुविधा में निवेशकों को रिटर्न की लक्ष्य दर निर्धारित करने की सुविधा मिलती है। लक्ष्य दर प्राप्त होने पर यह स्वचालित रूप से मुनाफा राशि को दूसरे फंड में भेज देती है।
रेगुलर और डायरेक्ट दोनों प्लान के साथ प्रिंसिपल स्मॉल कैप फंड में ग्रोथ और लाभांश दोनों विकल्प हैं। इस योजना में न्यूनतम 5,000 रुपये में निवेश किया जा सकता है। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2019)