मास्टेक (Mastek) के शेयर पर संदीप सभरवाल की सलाह

मैंने मास्टेक (Mastek) के 150 शेयर 184 रुपये के भाव पर खरीदे थे। इस समय मास्टेक के शेयर रखना सही रहेगा या बिकवाली करनी चाहिए?
- विजय (अहमदाबाद)

संदीप सभरवाल की सलाह :

sandip sabharwal

मास्टेक (खरीद भाव 184) : इस समय मास्टेक के शेयर भाव में अच्छी बढ़त आ गयी है। इनके खरीद भाव से बढ़ कर यह शेयर 317 रुपये पर चल रहा है। मास्टेक के नतीजे काफी अस्थिर होने के कारण इसमें बिकवाली करके मुनाफा निकाल लेना ही ठीक रहेगा। इस समय कुल मिला कर तकनीकी क्षेत्र के लिए दृष्टिकोण सकारात्मक भी सकारात्मक नहीं है। संदीप सभरवाल, आस्कसंदीपसभरवाल डॉट कॉम (Sandip Sabharwal, Asksandipsabharwal.com) 

(शेयर मंथन, 29 जुलाई 2017)

जाने-माने विश्लेषकों से अपने प्रश्नों के जवाब पाने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें या [email protected] पर अपने नाम, शहर, मोबाइल नंबर के साथ अपना सवाल भेजें:

आपके सवाल : जानकारों के जवाब