Nippon India ने लॉन्च किये दो नये Smart Beta Funds, जानिए क्या है इनमें निवेशकों के लिए खास

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने अपने 2 नये स्मार्ट बीटा इंडेक्स फंडों के एनएफओ पेश किये हैं। इनमें से एक है निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड, और दूसरा है निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 लो वोलैटिलिटी 50 इंडेक्स फंड।

इन दोनों के एनएफओ 30 अप्रैल 2025 तक खुले रहेंगे। इन दोनों फंडों के बारे में प्रस्तुत है निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के सेल्स हेड - ईटीएफ हरदमन सेठ से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)