
सुगंध उत्पादक कंपनी एस एच केलकर (S H Kelkar) के शेयर ने सोमवार को सूचीबद्धता (listing) के दिन शेयर बाजार में काफी अच्छी बढ़त दिखायी है।
आज बीएसई में कंपनी के शेयर की लिस्टिंग का भाव 222 रुपये और एनएसई में 223.70 रुपये रहा। इस तरह कंपनी के शेयरों की शुरुआत 180 रुपये के इश्यू भाव की तुलना में करीब 23% प्रीमियम के साथ हुई।
हालाँकि शानदार लिस्टिंग के बाद इसका शेयर भाव कुछ नीचे भी आने लगा है। उच्चतम स्तर 222 के साथ शुरुआत होने के बाद दिन के 11.45 बजे तक बीएसई में कंपनी का शेयर भाव 206 पर है। वहीं अब तक इसका निचला स्तर 199.60 रुपये रहा है। एनएसई में कंपनी का शेयर भाव गिर कर 204 रुपये पर आ गया है।
एस एच केलकर एंड कंपनी ने पिछले महीने अपने 500 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) को बाजार में उतारा था। इस आईपीओ में बोली का दायरा 173-180 रुपये का था और इसने अपना इश्यू भाव इस दायरे के ऊपरी छोर यानी 180 रुपये प्रति शेयर पर रखा था। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2015)