
शेयर बाजार नीचे से पलटता दिख रहा है, एफआईआई भी कुछ-कुछ खरीदारी करने लगे हैं। क्या बाजार की दिशा बदल गयी है, या आगे अभी और बड़ी गिरावटों का खतरा बाकी है?
देखें इस बारे में एआरएम रिसर्च के निदेशक ऑनाली रूपानी से राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
(शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)