
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) का आईपीओ 28 जून को खुल कर 30 जून को बंद होगा।
1,912 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 355-358 रुपये का प्राइस बैंड तक किया गया है। बैंक ग्रुप और इसके प्रमोटर आईपीओ के माध्यम से एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में 3% से 33% हिस्सेदारी घटायेंगे। कम से कम 41 शेयरों और उसके बाद भी 41 शेयरों के गुणकों के लिए आवेदन किया जा सकता है। एयू स्मॉल फाइनेंस उन 10 में से एक संस्थाओं में से है जिन्हें 2015 में भारतीय रिजर्व बैंक ने स्मॉल फाइनेंस बैंक लाइसेंस प्रदान किया था। इस बैंक का संचालन अप्रैल 2017 में शुरू किया गया। (शेयर मंथन, 20 जून 2017)