
जनरल इंश्योरेंस कॉर्प (General Insurance Corp) का आईपीओ बाजार में 11 अक्टूबर को आयेगा।
राज्य स्वामित्व वाली पुनर्बीमाकर्ता कंपनी का आईपीओ 11,370 करोड़ रुपये का है, जिसमें यह 855-912 रुपये के प्राइस बैंड पर 12,47,00,000 शेयर जारी करेगी। जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ 13 अक्टूबर को बंद होगा। कंपनी ने कहा है कि रिटेल निवेशकों तथा योग्य कर्मियों को 45 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया जायेगा। निवेशक कम से कम 16 शेयरों के लॉट में आवेदन कर सकेंगे। प्रस्तावित इश्यू में सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, ऐक्सिस कैपिटल, डॉयचे इक्विटीज इंडिया, एचएसबीसी सिक्योरिटीज ऐंड कैपिटल मार्केट और कोटक महिंद्रा कैपिटल बुक रनिंग अग्रणी प्रबंधन कंपनियाँ हैं। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2017)