23 अक्टूबर को होगी इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange) की शुरुआत

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange) सूचकांकों पर सोमवार 23 अक्टूबर को सूचीबद्ध होगा।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के 1,001 करोड़ रुपये के आईपीओ को 2.28 गुना सबस्क्राइब किया गया। यानी इसे 52.75 लाख शेयरों के मुकाबले 1.2 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हुए। खास बात यह है कि यह भारत में किसी ऊर्जा एक्सचेंज द्वारा पहला आईपीओ रहा। 9 से 11 अक्टूबर तक चले इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के आईपीओ में 1,645-1,650 रुपये का प्राइस बैंड था। ऐक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा कैपिटल और आईआईएफएल होल्डिंग्स इस इश्यू के लिए बुक रनिंग प्रमुख प्रबंधन रहे। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2017)