
सर्वश्रेष्ठ मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कंपनी शेल्बी हॉस्पिटल्स (Shalby Hospitals) का आईपीओ आज से खुल गया है।
07 दिसंबर को बंद होने वाले इश्यू में शेल्बी हॉस्पिटल्स ने 245-248 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है, जिसके माध्यम से कंपनी 504 करोड़ रुपये जुटायेगी। इश्यू में 480 करोड़ रुपये के नये शेयरों के साथ ही 10 लाख इक्विटी शेयर ऑफर-फोर-सेल के लिए शामिल हैं। शेल्बी हॉस्पिटल्स आईपीओ से प्राप्त धनराशि को ऋण चुकाने और मौजूदा तथा हाल ही में तैयार हुए अस्पतालों के लिए मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए करेगी। आईपीओ के संबंध में बाजार जानकारों ने सकारात्मक रुख दर्शाया है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2017)