
एस्ट्रॉन पेपर (Astron Paper) के आईपीओ (IPO) को इश्यू के पहले दिन 94% तक सब्सक्राइब किया गया।
एनएसई से प्राप्त आँकड़ों के अनुसार कंपनी को 1.40 करोड़ शेयरों के मुकाबले 1,31,69,520 शेयरों के लिए आवेदन मिल गये हैं। 20 दिसंबर को बंद होने वाले इश्यू में 40-50 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। बता दें कि एस्ट्रॉन पेपर के आईपीओ इश्यू में पैंटोमेथ कैपिटल बुक रनिंग लीड मैनेजर की भूमिका में है। एस्ट्रॉन पेपर का शेयर एनएसई तथा बीएसई पर सूचीबद्ध होगा। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2017)