
देवी सीफूड्स (Devi Seafoods) ने बाजार नियमाक सेबी (SEBI) के पास 900 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) इश्यू के लिए आवेदन किया है।
कंपनी द्वारा दाखिल गये दस्तावेजों में इसके प्रमोटरों द्वारा शेयर बेचने की जानकारी दी गयी है। देवी सीफूड्स के अनुसार सूचीबद्ध होने से कंपनी की स्थिरता और ब्रांड इमेज बेहतर होगी। आंध्र प्रदेश आधारित खाद्य झींगो की प्रमुख निर्यायक देवी सीफूड्स के आईपीओ इश्यू का प्रबंधन ऐक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और कोटक महिंद्रा कैपिटल संभालेंगी।
पिछले महीने एक अन्य समुद्री खाद्य उत्पाद निर्यातक संध्या मरीन्स ने आईपीओ के लिए आवेदन किया था। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2018)