
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस (Indostar Capital Finance) का आईपीओ (IPO) आवेदन के लिए बुधवार 09 मई को खुलने जा रहा है।
यह इश्यू शुक्रवार 11 मई को बंद होगा, जिसके जरिये कंपनी का लक्ष्य 1,800-2,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ इश्यू में 700 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे, जिसमें 10 रुपये प्रति वाले इक्विटी शेयरों के लिए 570-572 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है। एंकर निवेशक आवंटन के लिए इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस ने आज 08 मई का दिन तय किया है।
इश्यू के बाद कंपनी का शेयर बीएसई तथा एनएसई पर सूचीबद्ध होगा। आईपीओ के माध्यम से प्राप्त पूँजी का इस्तेमाल इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस भविष्य की पूँजीगत जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। (शेयर मंथन, 08 मई 2018)