
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 47 लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) ने आईपीओ (IPO) के जरिये 825 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 24 कंपनियों ने आईपीओ के माध्यम से 310 करोड़ रुपये जुटाये थे। एसएमई कंपनियों द्वारा आईपीओ के लिए दिये गये प्रस्तावों में जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल व्यापार विस्तार योजना, कार्यशील पूँजी की जरूरतों और अन्य सामान्य व्यापारी उद्देश्यों में किया जाना बताया था।
अप्रैल-जून तिमाही में वार्षिक आधार पर एसएमई आईपीओ का औसत इश्यू आकार भी 13 करोड़ रुपये से बढ़ कर 17 करोड़ रुपये रहा। देश के राज्यों के लिहाज से देखें तो सर्वाधिक 17 कंपनियाँ गुजरात, 11 कंपनियाँ महाराष्ट्र, 5 कंपनियाँ दिल्ली और 03 कंपनियाँ मध्य प्रदेश सूचीबद्ध हुईं। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2018)