श्रेई इन्फ्रा (Srei Infra) की सहायक कंपनी को आईपीओ के लिए मिली सेबी की मंजूरी

श्रेई इन्फ्रा (Srei Infra) की सहायक इकाई श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस (Srei Equipment Finance) को आईपीओ (IPO) के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गयी है।

सेबी ने श्रेई इक्विपमेंट के अलावा हिंदुजा लेलैंड, आवास फाइनेंसियर्स और पेनवेर प्रोडक्ट्स को भी आईपीओ इश्यू लाने के लिए मंजूरी दे दी है।
श्रेई इक्विपमेंट ने पिछले साल नवंबर में आईपीओ के लिए आवेदन किया था। इश्यू में श्रेई इक्विपमेंट 1,100 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेगी, जबकि श्रेई इन्फ्रा 43 लाख इक्विटी शेयर ऑफर-फोर-सेल के लिए रखेगी।
इस खबर से श्रेई इन्फ्रा के शेयर में 1.5% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। 50.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 52.50 रुपये पर शुरुआत के बाद 12 बजे के करीब यह 0.80 रुपये या 1.58% की तेजी के साथ 51.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2018)