
आवास वित्त कंपनी आवास फाइनेंशियर्स (Aavas Financiers) के शेयर ने बीएसई (BSE) पर आईपीओ भाव के मुकाबले 7.67% की गिरावट के साथ शुरुआत की है।
कंपनी का शेयर आईपीओ में रखे गये प्राइस बैंक के ऊपरी भाव (821 रुपये) की तुलना में 758 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ है। सुबह 10 बजे भी आवास फाइनेंशियर्स का शेयर आईपीओ इश्यू के ऊपरी भाव के मुकाबले 63.00 रुपये या 7.67% की कमजोरी के साथ 758.00 रुपये पर ही है।
आवास फाइनेंशियर्स के आईपीओ (IPO) को 97% आवेदन मिले थे। कंपनी का आईपीओ 25 से 27 सितंबर तक के लिए खुला था। इश्यू में लॉट का आकार 18 शेयर था, यानि निवेशकों को कम से कम 14,778 रुपये का निवेश करना था। आईपीओ के जरिये कंपनी की 1,734 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी। आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों की ओर से 2.77 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की ओर 26% और खुदरा निवेशकों की तरफ से 25% आवेदन भेजे गये। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2018)