
स्टड्स एसेसरीज (Studds Accessories) को आईपीओ (IPO) लाने के लिए बाजार नियामक सेबी सेबी (SEBI) ने हरी झंडी दिखा दी है।
हेलमेट और दोपहियों की एसेसरीज निर्माता स्टड्स एसेसरीज ने अगस्त में आईपीओ के लिए आवेदन किया था, जबकि कंपनी को बाजार नियामक से 14 दिसंबर को "टिप्पणियाँ" (Observations) मिली हैं।
गौरतलब है कि आईपीओ या फॉलो-ऑन ऑफर जैसा कोई भी सार्वजनिक इश्यू लाने से पहले किसी भी कंपनी को सेबी से टिप्पणियाँ अनिवार्य है।
स्टड्स एसेसरीज के आईपीओ इश्यू में 98 करोड़ रुपये के नये शेयरों के साथ ही प्रमोटरों (मधु भूषण खुराना और सिद्धार्थ भूषण खुराना) एवं मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 39.39 लाख इक्विटी शेयर बेचे जायेंगे।
आईपीओ के जरिये जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल कंपनी फरीदाबाद में स्थित मोटरसाइकिल हेलमेट, दोपहिया सामान, साइकिल हेलमेट विनिर्माण सुविधाओं तथा अन्य सामान्य कारोबारी उद्देश्यों के लिए करेगी।
इडेलवाइज फाइनेंशियल और आईआईएफएल होल्डिंग्स कंपनी के आईपीओ इश्यू का प्रबंधन करेंगी। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2018)