
खबरों के अनुसार नयी दिल्ली में स्थित ट्रेवल बुकिंग साइट ईजमाय ट्रिप (EaseMyTrip) की आईपीओ (IPO) के जरिये 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
यदि ईजमाय ट्रिप आईपीओ लाती है तो यह देश में ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग क्षेत्र की सूचीबद्ध होने वाली पहली कंपनी होगी।
बता दें कि ईजमाय ट्रिप की प्रतिद्वंदी मेकमाय ट्रिप (MakeMyTrip) 2010 में 7 करोड़ डॉलर के आईपीओ के बाद अमेरिकी बाजार शेयर सूचकांक नैस्डैक (Nasdaq) पर सूचीबद्ध हुई थी।
बता दें कि मेकमाय ट्रिप के मुकाबले 10 साल पुरानी ईजमाय ट्रिप मुनाफे में है। खबर है कि ईजमाय ट्रिप की मूल कंपनी ईज़ी ट्रिप प्लैनर्स ने बैंकों और नियामक फर्मों के साथ चर्चा की है और 2019 की दूसरी छमाही में आईपीओ की अवधि निर्धारित की जा सकती है। जिन बैंकों को आईपीओ के लिए नियुक्त किया जा सकता है, उनमें भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।
बता दें कि ट्रैवल बुकिंग साइट ने विज्ञापन और प्रचार पर खर्च पर अंकुश लगा कर हवाई टिकट के लिए थोक बुकिंग, होटल और ट्रैवल एजेंटों से हॉलिडे पैकेज और कंपनियों के साथ टाई-अप के जरिये आमदनी बढ़ाने जैसे बी2बी कारोबार पर ध्यान केंद्रित करना शुरू किया है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2019)