अमेरिकी बाजार में मिला-जुला रुख

बुधवार को अमेरिकी बाजार में डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में हल्की बढ़त रही, जबकि नैस्डैक कंपोजिट और एसएंडपी 500 लाल निशान में रहे।

लगातार 7 दिनों की लगातार बढ़त के बाद अमेरिकी बाजार में कल मुनाफावसूली का दिन रहा और ज्यादातर क्षेत्रों के शेयरों में मुनाफावसूली का दबाव दिखा। हालाँकि डॉव जोंस  ज्यादातर समय कमजोर रहने के बाद अंत में 7 अंक ऊपर 12,240 पर बंद हुआ। इस तरह डॉव जोंस के लिए यह लगातार आठवीं बढ़त का दिन रहा। लेकिन नैस्डैक कंपोजिट 8 अंक यानी 0.29% फिसल कर 2789 पर आ गया। एसएंडपी 500 में 4 अंक यानी 0.28% की गिरावट आयी और यह 1321 पर बंद हुआ।
फेडरल रिजर्व के चेयरमैन बेन बर्नांके ने हाउस बजट कमिटी के सामने अपने बयान में कहा है कि पिछले कुछ महीनों से अर्थव्यवस्था में सुधार की गति बढ़ी है। लेकिन उनका मानना है कि जब तक बेरोजगारी की दर ऊँचे स्तरों पर कायम है, तब तक इस सुधार को लेकर आश्वस्त नहीं हुआ जा सकता है। अमेरिकी श्रम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी में बेरोजगारी दर 9% पर थी।  इस टिप्पणी से जानकारों को लगता हैकि फेडरल रिजर्व बांड खरीदने के विवादित कार्यक्रम को अभी जारी रखेगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत पिछले साल नवंबर में की गयी थी। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2011)