
कमजोर आईआईपी (IIP) आँकड़ों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक आज उतार-चढ़ाव के बाद अच्छी बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहे।
निफ्टी (Nifty) ने 5,300 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 266 अंक यानी 1.52% की मजबूती के साथ 17,729 पर रहा। निफ्टी 84 अंक यानी 1.61% की बढ़त के साथ 5,310 पर बंद हुआ। एनएसई के मँझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 2.19% की तेजी रही। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 2.92% और बीएसई स्मॉलकैप में 2.94% की मजबूती रही। आज के कारोबार में बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स क्षेत्र में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
एशियाई शेयर बाजारों से मिल रहे मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों की शुरुआत सपाट हुई। कारोबार के पहले घंटे में बाजार में एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव हो रहा। कारोबार दूसरे घंटे में बाजार लाल निशान पर चला गया। आईआईपी के कमजोर आँकड़े की खबर आने के बाद बाजार में गिरावट बढ़ गयी। सेंसेक्स 17,296 और निफ्टी 5,178 तक नीचे चले गये। दिसंबर 2010 में भारत का औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी यानी इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन) 1.6% की दर से बढ़ा है। नवंबर महीने में आईआईपी बढ़ने की दर 2.7% थी। दोपहर के कारोबार में बाजार सँभल गया और यह हरे निशान पर चला गया। यूरोपीय शेयर बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के बावजूद बाजार ने बढ़त की रफ्तार पकड़ ली। निफ्टी ने 5,300 के स्तर को पार कर लिया। कारोबार के अंतिम घंटे में सेंसेक्स 17,753 और निफ्टी 5,319 तक चढ़ गये। आखिरकार निफ्टी 5,300 के ऊपर बंद हुआ।
क्षेत्रों के लिहाज से आज बैंकिंग सूचकांक में सबसे ज्यादा 3.50% तेजी रही। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को 2.58%, ऑटो को 2.56%, कैपिटल गुड्स को 2.04%, रियल्टी को 1.75%, पीएसयू को 1.50%, पावर को 1.29%, हेल्थकेयर को 1.24% और तेल-गैस को 1.05% का फायदा हुआ। धातु में 0.26% और एफएमसीजी में 0.25% की बढ़त रही। दूसरी ओर, आईटी को 0.12% और टीईसीके को 0.08% का मामूली घाटा सहना पड़ा। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2011)