यूनिटेक (Unitech) के शेयर उछले

शेयर बाजार में यूनिटेक लिमिटेड (Unitech Ltd) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में यूनिटेक का शेयर 25.35 तक चढ़ गया। हालाँकि अब इसकी तेजी में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:45 बजे कंपनी का शेयर भाव 9.29% की उछाल के साथ 25.30 रुपये पर है।
खबर है कि यूनिटेक और टेलीनॉर के बीच विवाद सुलझ गया है। यूनिटेक का कहना है कि यूनिनॉर को लेकर जारी टेलिनॉर और कंपनी के बीच विवाद को सुलझाने के लिए सहमति बन गयी है। यूनिटेक ने यूनिनॉर के कारोबार में अपनी हिस्सेदारी को टेलिनॉर की नयी कंपनी में ट्रांसफर करने पर सहमति जतायी है। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2012)