जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) के शेयर टूटे

शेयर बाजार में जेएसडब्लू स्टील लिमिटेड (JSW Steel Ltd)  के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 722.10 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अब इसकी गिरावट में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:39 बजे कंपनी का शेयर भाव 2.93% की कमजोरी के साथ 725 रुपये पर है।
कंपनी के बारे में खबर है कि अवैध खनन मामले में सीबीआई ने जेएसडब्ल्यू स्टील के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। जेएसडब्ल्यू स्टील पर येदियुरप्पा सरकार को घूस देने का आरोप है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2012)