
नतीजों की खबर के बाद से शेयर बाजार में अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के शेयर भाव में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 208.25 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अब इसकी बढ़त में कमी आयी है। बीएसई में सुबह 11:31 बजे कंपनी का शेयर भाव 1.92% की मजबूती के साथ 207.50 रुपये पर है।
अंबुजा सीमेंट के मुनाफे में 77.3% की बढ़ोतरी हुई है। 30 सितंबर 2012 को खत्म हुए साल में अंबुजा सीमेंट का मुनाफा 304 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 171 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री में भी इजाफा हुआ है। कंपनी की शुद्ध बिक्री साल-दर-साल 20% बढ़कर 2168 करोड़ रुपये हो गयी है। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2012)