तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries) ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

शेयर बाजार में तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries) के शेयर में तेजी का रुख है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 260 रुपये तक चला गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। हालाँकि अब इसकी मजबूती में कमी आयी है और सुबह 11:11 बजे यह 3.47% की मजबूती के साथ 253.20 रुपये पर है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 244.70 रुपये पर बंद हुआ था।
कंपनी की 20 सितंबर 2010 को एजीएम हुई। इसमें पारित प्रस्ताव के अनुसार कंपनी के 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देने के लिए 30 सितंबर 2010 रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया गया है। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2010)