गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) को रक्षा मंत्रालय से मिला 6,311 करोड़ रुपये का ठेका

सरकारी कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) को रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) से 6,311.32 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

गार्डन रीच ने रक्षा मंत्रालय के साथ 08 एएसडब्ल्यू स्वैलो वाटरक्रॉफ्ट के निर्माण और आपूर्ति के लिए करार किया है।
करार के तहत पहले जहाज की आपूर्ति समझौते की तिथि से 42 महीनों के भीतर की जानी है। बाकी जहाजों की डिलिवरी पिछले जहाज की आपूर्ति के आधार पर प्रति वर्ष दो जहाज के हिसाब की जायेगी। इस लिहाज से गार्डन रीच को 84 महीनों में सभी जहाज सौंपने हैं।
इस खबर से गार्डन रीच के शेयर में जबरदस्त मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई में गार्डन रीच का शेयर 94.65 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 103.90 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 113.50 रुपये के शिखर तक चढ़ा है। करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 9.95 रुपये या 10.51% की बढ़ोतरी के साथ 104.60 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर गार्डन रीच की बाजार पूँजी 1,191.34 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2019)