23 जुलाई को सूचीबद्ध होंगे रोसारी बायोटेक (Rossari Biotech) के शेयर
आईपीओ में निवेशकों की ओर से जोरदार माँग के बाद रोसारी बायोटेक (Rossari Biotech) के शेयर 23 जुलाई यानि गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होंगे।
आईपीओ में निवेशकों की ओर से जोरदार माँग के बाद रोसारी बायोटेक (Rossari Biotech) के शेयर 23 जुलाई यानि गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होंगे।
कारोबारी साल 2020-21 के पहले आईपीओ रोसारी बायोटेक (Rossari Biotech) में आवेदन की समय सीमा 15 जुलाई यानि बुधवार को समाप्त हो गयी।
आईपीओ खुलने के दूसरे दिन शाम तक रोसारी बायोटेक (Rossari Biotech) के लिए माँग से अधिक आवेदन आ चुके हैं।
रोसारी बायोटेक (Rossari Biotech) आईपीओ के जरिये 500 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायेगा।
आईपीओ (IPO) के लिए निवेशकों की ठंडी प्रतिक्रिया और बाजार के खराब माहौल के कारण एन्टनी वैस्ट हैंडलिंग सेल (Antony Waste Handling Cell) ने इसे वापस लेने का निर्णय लिया है।