म्यूचुअल फंड निवेशक कहाँ बनायेंगे बड़ा पैसा? एसबीआई म्यूचुअल फंड के डी. पी. सिंह से बातचीत

देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड घराने एसबीआई म्यूचुअल फंड ने हाल ही में 11 लाख करोड़ रुपये का एयूएम पार कर लिया। इस फंड घराने की तेज रफ्तार और म्यूचुअल फंड उद्योग में निवेशकों की बढ़ती रुचि और रिकॉर्ड एसआईपी के रुझान के साथ-साथ हमने यह भी समझना चाहा कि एसबीआई म्यूचुअल फंड की नजर में अभी निवेशकों के लिए कहाँ बड़ा पैसा बनाने के अच्छे मौके दिख रहे हैं।

देखें इन सबके बारे में एसबीआई म्यूचुअल फंड के डिप्टी एमडी एवं ज्वाइंट सीईओ डी. पी. सिंह से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

(शेयर मंथन, 04 अक्तूबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)