
आज रिलायंस होम फाइनेंस (Reliance Home Finance) के शेयर में 5% से अधिक की उछाल आयी है।
कंपनी ने 10 करोड़ रुपये के ओवरसब्सक्रिप्शन बनाये रखने के विकल्प के साथ प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 15 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्नतीय डिबेंचर जारी किये हैं। बीएसई पर सूचीबद्ध किये जाने वाले ये डिबेंचर 16 अगस्त 2022 को मैच्योर होंगे।
उधर बीएसई में रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर 50.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 51.00 रुपये पर खुल कर 52.90 रुपये तक चढ़ा है। 12.40 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 2.65 रुपये या 5.29% की मजबूती के साथ 52.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2018)