रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी ने किया अमेरिकी कंपनी में निवेश

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स (Reliance Industrial Investments) ने अमेरिका की नेत्रडाइन (NetraDyne) में अतिरिक्त निवेश किया है।

कंपनी ने कुल 80 लाख डॉलर में 1.97 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर नेत्रडाइन के 40,58,647 शेयर खरीदें है। इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स ने नेत्रडाइन में 1.6 करोड़ डॉलर का निवेश किया था। अब रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स की नेत्रडाइन में कुल 37.4% हिस्सेदारी हो गयी है।
उधर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,230.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,235.20 रुपये पर खुल कर 1,241.00 रुपये तक चढ़ा है। 1.35 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 5.40 रुपये या 0.44% की मजबूती के साथ 1,236.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2018)