अच्छी तेजी 2017 में आने की उम्मीद

Taher badshah motilalताहेर बादशाह, सीनियर फंड मैनेजर, मोतीलाल ओसवाल एएमसी

साल 2016 के लिए हमें सकारात्मक उम्मीदें हैं, पर अच्छी तेजी 2017 में दिख सकती है। अनुमान है कि भारत की विकास दर 2015-16 में 7.4% और 2016-17 में 7.7% रह सकती है।

अभी निचले कमोडिटी भावों के साथ-साथ ब्याज दरों में कमी और राजकोषीय स्थिति स्वस्थ होना मुख्य सकारात्मक बातें हैं। हालाँकि कमोडिटी भावों को लेकर चिंता भी है, अगर ये बढऩे लगें। (शेयर मंथन, 08 जनवरी, 2016)