कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में वोकहार्ट लिमिटेड (Wockhardt Ltd) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 454 करोड़ रुपये हो गया है।
जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 128 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी का मुनाफा 2.5 गुना बढ़ गया है।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय और बिक्री भी 29% बढ़ कर 1347 करोड़ रुपये हो गयी है, पिछले साल की समान अवधि में यह 1046 करोड़ रुपये रहा था।
नतीजों की खबर के बाद से वोकहार्ट (Wockhardt) के शेयर में तेजी का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1784.90 रुपये तक चढ़ गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। बीएसई में सुबह 11:41 बजे कंपनी का शेयर 4.11% की बढ़त के साथ 1769.85 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2012)
Add comment