लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (Larsen & Toubro Ltd) ने स्कैनरे हेल्थकेयर प्रा लि (Skanray Healthcare Pvt Ltd) कंपनी के साथ एक करार किया है।
इस करार के तहत एलएंडटी ने मैसूर स्थित अपने चिकित्सा उपकरण कारोबार को स्कैनरे हेल्थकेयर को बेचने का फैसला किया है।
कंपनी की खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए कंपनी के शेयर भाव पर इस खबर का असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। 1.55% के नुकसान के साथ यह 1,578.05 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2012)
Add comment