डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड (Dr Reddy's Laboratories Ltd) ने अमेरिकी बाजार में अपनी नयी दवा उतारी है।
अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएस एफडीए) द्वारा इस दवा को मंजूरी मिल चुकी है।
कंपनी ने सिडेनैफिल (Sidenafill) गोलियों को अमेरिकी बाजार में पेश किया है। ये रिवेशियो (Revatio) की जेनेरिक दवा हैं। सिडेनैफिल की 20 एमजी गोलियाँ 90 काउंट बोतल के साइज में उपलब्ध हैं।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। सुबह 11: 08 बजे 0.22% के नुकसान के साथ यह 1,753.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2012)
Add comment