शुक्रवार को हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Ltd) में 4% हिस्सेदारी की बिक्री की जायेगी।
सरकार कल कंपनी में अपनी 4% की हिस्सेदारी को शेयरों की नीलामी के जरिये बेचेगी। यह बिक्री दो चरणों में की जायेगी।
गौरतलब है कि कैबिनेट ने सितंबर 2012 में हिन्दुस्तान कॉपर में 9.5% की हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी दे दी थी। सरकार की कंपनी में कुल 99.59% हिस्सेदारी है।
यह बिक्री सरकार के विनिवेश लक्ष्य हासिल करने की दिशा में एक कदम है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 30,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 1:52 बजे 14.01% की बढ़त के साथ यह 272.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2012)
Add comment