सुजलॉन समूह (Suzlon Group) को नये ठेके हासिल हुए हैं।
सुजलॉन ने बीईएल (BEL) और जीएसएफसी (GSFC) कंपनियों के साथ 39.9 मेगावाट विंड टर्बाइनों की आपूर्ति के लिए समझौते किये हैं।
पहला करार गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लि (Gujarat State Fertilizer & Chemicals Ltd) के साथ 29.4 मेगावाट विंड टर्बाइनों की आपूर्ति के लिए किया गया है।
दूसरे करार के तहत भारत इलेक्ट्रोनिक्स लि (Bharat Electronics Ltd) को 10.5 मेगावाट विंड टर्बाइनों की आपूर्ति करनी है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 10:47 बजे 0.65% की बढ़त के साथ यह 15.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2012)
Add comment