एमटी एडुकेयर लिमिटेड (MT Educare Ltd) ने लक्ष्य (Lakshya) कंपनी में 51% अधिग्रहण का फैसला किया है।
जिसके तहत एमटीईएल लक्ष्य के साथ एक समझौता करेगी। इस करार से कंपनी को 30 जून 2018 के बाद लक्ष्य कंपनी में 100% की पूर्ण हिस्सेदारी खरीदने का भी विकल्प होगा।
गौरतलब है कि लक्ष्य उत्तर भारत की एक अग्रणी इंजीनियरिंग और मेडिकल टीचिंग इंस्ट्टीट्यूट है।
बीएसई में कंपनी की यह खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस खबर का असर कंपनी के शेयर भाव पर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही पता चलेगा। बीएसई में शुक्रवार को कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। 14.91% की मजबूती के साथ यह 125.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2012)
Add comment