वास्कॉन इंजीनियर्स लिमिटेड (Vascon Engineers Ltd) को नये ठेके प्राप्त हुए हैं।
कंपनी को ये ठेके किट्रॉन लिमिटेड (Citron Ltd), नोटो एमएलसीपी (Noto MLCP), मोसाइक लैंडमार्क्स (Mosaic Landmarks), दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Dayanand medical College& Hospitals) और साधु वासवानी मिशन (Sadhu Vasvani Mission) से कुल 313.87 करोड़ रुपये के ठेके प्राप्त हुए हैं।
कंपनी की खबर शनिवार को आयी है। इसलिए खबर का असर कंपनी के शेयर भाव पर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही पता चलेगा। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। 1.10% की बढ़त के साथ यह 46 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2012)
Add comment